मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग में क्या अंतर है? मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग

वैसे तो मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग में बहुत सी समानताएं है परन्तु कुछ अंतर भी है। चलिए अच्छे से समझते है दोनों में अंतर-

Mobile Banking Aur Internet Banking
Mobile Banking Aur Internet Banking

मोबाइल बैंकिंग

बैंक के द्वारा दी गई वो सेवा है जिसके प्रयोग से आप घर बैठे अपने मोबाइल पे संबंधित बैंक का एप्लिकेशन को डाउनलोड कर , पैसे का लेन – देन और अपने अकाउंट का पूरा ब्यौरा प्राप्त कर सकते है।

  • यंत्र :- मोबाइल या टैबलेट।
  • प्रयोग:- लघु संदेश सेवा, मोबाइल एप्लिकेशन।
  • पैसे का लेन-देन:- NEFT और RTGS के माध्यम से।
  • क्षेत्र :- सीमित।

इंटरनेट बैंकिंग

इंटरनेट बैंकिंग उस तरह का सेवा है जिसमें आप इंटरनेट के प्रयोग से संबंधित बैंक के वेबसाइट के सहायता से , अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से पैसे का लेन – देन आसानी से कर सकते है।

  • यंत्र :- कंप्यूटर या लैपटॉप।
  • प्रयोग:- बैंक के वेबसाइट से ।
  • पैसे का लेन-देन:- NEFT , RTGS or IMPS.
  • क्षेत्र :- मोबाइल बैंकिंग से बड़ा।

फूल फॉर्म

  • NEFT = National Electronic Fund Transfer.( नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर)
  • RTGS = Real Time Gross Settlement. ( रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट)
  • IMPS = Immediate Payment Service. (इमीडिएट पेमेंट सर्विस)

इंटरनेट पर संबन्धित लेख

You May Also Like

Plagiarism and its Drawbacks in your Final Assessments

What is Plagiarism and its Drawbacks

Legal hacker और illegal hacker में अंतर

लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में क्या अंतर होता है?

Free Internet at Railway Stations

भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है?

Internet Aur Intranet Mein Antar

इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है? इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर