इंटरनेट पर बच्चों के लिए अच्छी वेबसाइट

Internet Par Acchi Website Ki List
Internet Par Acchi Website Ki List

ये बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है, कृपया अपने प्रश्न में स्पष्ट करें कि आप किस उम्र के बच्चों के बारे में जानना चाहेंगे, कभी हो सकता है आप किसी और उम्र के बच्चों के लिए ढूंढ रहे हों और उत्तर लिखने वाला किसी और उम्र के बच्चों को सोच कर उत्तर लिखें। फिर भी बच्चो के लिए हम यहाँ उपयोगी वैबसाइट बताएँगे।

Internet की दुनिया में ऐसे बहुत सी website हैं जहाँ बच्चो के लिए कविता और कहानिया मिल जाती हैं लेकिन इन में ज़यादा तर website english में होती हैं.आज मै आप को एक ऐसी website के बारे में बताने वाला हूँ जो बच्चो के लिए बहुत मजेदार है क्यों की ये एक hindi वेबसाइट है.अगर आप के घर में भी बच्चे हैं तो आप एक बार इस website को open कर के ज़रूर देखें।

हिन्दी की बिंदी नाम का ये website पूरी तरह से hindi में है और यहाँ बच्चो के लिए ढेर सारी मनोरंजक और ज्ञान वर्धक चीजे हैं.इस website पर अलग अलग उम्र के बच्चो के लिए अलग अलग सेक्शन है.उदाहरण के लिए नन्हे-मुन्ने नाम का एक सेक्शन है जिसमे 3 से 5 साल तक के बच्चों के लिए सामग्री उपलव्ध है, जिसमे rhymes and stories हैं , वर्णज्ञान हैं जो बच्चों को सारे वर्णों की जानकारी देता है।

अंकज्ञान के अन्तर्गत सारे अंकों का विवरण है, जो बच्चों को अंको के बारे में जानकारी देता है इसके अलावा रंग भरने के लिए भी चित्र हैं ,जहाँ बच्चा चित्रकारी कर सकता है इसके अलावा कविता भी है।

इसके अलावा एक सेक्शन नटखट है जो थोड़े बड़े बच्चो के लिए है और एक सेक्शन युवा के लिए भी है जिसमे बहुत सारी rhymes and stories हैं।

इस website का सबसे मजेदार पन्ना stories वाला है। इस सेक्शन में बहुत सारी stories हैं जिनको पढ़ के आप को भी अपना बचपन याद आ जायेगा।
HindiTutor.In

Top 10 Most Popular Websites in the World

  • Google
  • Facebook
  • YouTube
  • Yahoo
  • Baidu
  • Amazon
  • Wikipedia
  • Taobao
  • Twitter
  • LinkedIn

इंटरनेट पर संबन्धित लेख

You May Also Like

Legal hacker और illegal hacker में अंतर

लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में क्या अंतर होता है?

Free Internet at Railway Stations

भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है?

Internet Aur Intranet Mein Antar

इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है? इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

Ethernet Aur Internet Mein Antar

ईथरनेट और इंटरनेट में क्या अंतर है? ईथरनेट और इंटरनेट में अंतर