आज के समय में इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी दुनिया है और इसके अंदर बहुत सारे काम होते हैं जो लीगल होते हैं गैर कानूनी होते हैं, ठीक है लेकिन अब आप पूछ रहे हो कि कौन सी चीज जो हमें इंटरनेट पर नहीं करनी चाहिए मेरे भाई चीजें बहुत है।
हर चीज के दो पहलू होते हैं पॉजिटिव और नेगेटिव ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा पहलू लेते हो-
अगर आप पॉजिटिव पक्ष लेते हो तो आपकी लाइफ चेंज हो जाएगी आप एक सक्सेस तरफ जा रहे होंगे आप बहुत अच्छा करेंगे अपनी लाइफ में।
अगर आप नेगेटिव पॉइंट लेते हो तो हां उसमें आप पैसा कमाओ गे और एक समय के लिए तो आपको लगेगा कि रास्ते में था लेकिन फिर धीरे-धीरे उस रास्ते से सब कुछ बंद हो जाएगा पैसा भी बंद हो जाएगा सपोर्ट भी बंद हो जाएगा और उल्टा आपको आपके जीवन तक का खतरा रहेगा कि आप अभी जिंदा है लेकिन मर गए तो।
इसीलिए मेरे भाई इंटरनेट पर कोई भी गैरकानूनी काम मत करो क्योंकि गैरकानूनी काम करोगे तो आज नहीं तो कल पकड़े जाने हो अब गैरकानूनी में आप क्या चीज आती है।
- गूगल पर कभी भी हॉट keywords नहीं सर्च करने चाहिए जैसे की बोम, ब्लास्ट, मर्डर, किल, आदि क्योकि इन हॉट केयवोर्ड्स की हर वक़्त निगरानी की जाती है और आप कभी फंस सकते है।
- कभी भी अन नोन वाई-फ़ाई से कनेक्ट होकर अपने पर्सनल और गुप्त id को लॉगिन नहीं करना चाहिए, और ऑनलाइन ट्रानजैकशन तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
- किसी और के पीसी / मोबाइल में अगर आप लॉगिन करते है तो कभी भी गलती से सेव पासवर्ड पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
- किसी भी वैबसाइट पर अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की डिटेल्स नहीं शेयर करनी चाहिए।
- कभी भी किसी भी असुरक्षित ऐप से अपने फेसबुक को कनेक्ट न करें।
- ऑटो लाइकर के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योकि जब आप औटोलाइकर ऑन करते है तो वो आप उन्हें आज्ञा दे देते है की वो आपके id के साथ कुछ भी करें, यहाँ तक की आपके मेसेज तक पढ़ने की अनुमति दे देते है।
- मोबाइल में ऐप्स को इन्स्टाल करते वक़्त उन्हें देने वाली परमिशन को सावधानी पूर्वक देख कर ही अग्री अँड कंटिन्यू पर क्लिक करना चाहिए।
- कभी भी डार्क वेब ऐक्सेस करने का प्रयास न करें।
- बोम्ब, ब्लास्ट, अटैक जैसे शब्दों का प्रयोग करके सर्च नहीं करना चाहिए।
- हर वेबसाइट की कुकीज़ स्वीकृत नहीं करनी चाहिए
- अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी असुरक्षित जगहों पर शेयर नही करनी चाहिए
- अपनी लोकेशन हर किसी app और वेबसाइट को नहीं access करने देना है।
- फेसबुक install नहीं किया तो हमारा डेटा सुरक्षित है यह गलत धारणा नहीं पालनी चाहिए।
- LOL , Nametest जैसे app को फेसबुक का लॉगिन दे कर अपनी प्राइवेसी को खतरा मत होने दीजिए।
- सबसे जरूरी बात, हर app को install करते वक़्त सिर्फ़ वहीं permission दीजिए जो उसके लिए जरूरी हो।
- डार्क वेब से दूर रहें। डीप वेब में सोच समझ कर काम कीजिए।
लिस्ट काफी लंबी है, साधरण परिस्थितियों में यह काफी है। अधिक जानकारी आपको यूट्यूब पे मिल जाएगी।
इंटरनेट पर संबन्धित लेख
- इंटरनेट पर निजी जानकारियों को कैसे सुरक्षित रखें
- भारत में इंटरनेट किस वर्ष, कब आया
- सरकार इंटरनेट कैसे बन्द करवा देती है
- इंटरनेट का अविष्कार
- इंटरनेट पर बच्चों के लिए अच्छी वेबसाइट
- इंटरनेट क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान
- क्या इंटरनेट जरूरत है या फिर आदत
- इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- इंटरनेट का मालिक
- वीपीएन (VPN)
- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web- WWW) और इंटरनेट के बीच अंतर
- 4G और 5G इंटरनेट स्पीड में अंतर
- मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग
- Surface web, Deep web और Dark web तीनों में अंतर
- इंटरनेट पर सच और असल जीवन के सच में क्या अंतर है
- 3G और 4G में अंतर
- ईथरनेट और इंटरनेट में अंतर
- इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर
- भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है
- लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में अंतर