इंटरनेट पर क्या करना चाहिए और क्या चीज नहीं?

Internet Par Kya Karna Chahiye Aur Kya Nahi
Internet Par Kya Karna Chahiye Aur Kya Nahi

आज के समय में इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी दुनिया है और इसके अंदर बहुत सारे काम होते हैं जो लीगल होते हैं गैर कानूनी होते हैं, ठीक है लेकिन अब आप पूछ रहे हो कि कौन सी चीज जो हमें इंटरनेट पर नहीं करनी चाहिए मेरे भाई चीजें बहुत है।

हर चीज के दो पहलू होते हैं पॉजिटिव और नेगेटिव ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा पहलू लेते हो-

अगर आप पॉजिटिव पक्ष लेते हो तो आपकी लाइफ चेंज हो जाएगी आप एक सक्सेस तरफ जा रहे होंगे आप बहुत अच्छा करेंगे अपनी लाइफ में।

अगर आप नेगेटिव पॉइंट लेते हो तो हां उसमें आप पैसा कमाओ गे और एक समय के लिए तो आपको लगेगा कि रास्ते में था लेकिन फिर धीरे-धीरे उस रास्ते से सब कुछ बंद हो जाएगा पैसा भी बंद हो जाएगा सपोर्ट भी बंद हो जाएगा और उल्टा आपको आपके जीवन तक का खतरा रहेगा कि आप अभी जिंदा है लेकिन मर गए तो।

इसीलिए मेरे भाई इंटरनेट पर कोई भी गैरकानूनी काम मत करो क्योंकि गैरकानूनी काम करोगे तो आज नहीं तो कल पकड़े जाने हो अब गैरकानूनी में आप क्या चीज आती है।

  1. गूगल पर कभी भी हॉट keywords नहीं सर्च करने चाहिए जैसे की बोम, ब्लास्ट, मर्डर, किल, आदि क्योकि इन हॉट केयवोर्ड्स की हर वक़्त निगरानी की जाती है और आप कभी फंस सकते है।
  2. कभी भी अन नोन वाई-फ़ाई से कनेक्ट होकर अपने पर्सनल और गुप्त id को लॉगिन नहीं करना चाहिए, और ऑनलाइन ट्रानजैकशन तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  3. किसी और के पीसी / मोबाइल में अगर आप लॉगिन करते है तो कभी भी गलती से सेव पासवर्ड पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
  4. किसी भी वैबसाइट पर अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की डिटेल्स नहीं शेयर करनी चाहिए।
  5. कभी भी किसी भी असुरक्षित ऐप से अपने फेसबुक को कनेक्ट न करें।
  6. ऑटो लाइकर के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योकि जब आप औटोलाइकर ऑन करते है तो वो आप उन्हें आज्ञा दे देते है की वो आपके id के साथ कुछ भी करें, यहाँ तक की आपके मेसेज तक पढ़ने की अनुमति दे देते है।
  7. मोबाइल में ऐप्स को इन्स्टाल करते वक़्त उन्हें देने वाली परमिशन को सावधानी पूर्वक देख कर ही अग्री अँड कंटिन्यू पर क्लिक करना चाहिए।
  8. कभी भी डार्क वेब ऐक्सेस करने का प्रयास न करें।
  9. बोम्ब, ब्लास्ट, अटैक जैसे शब्दों का प्रयोग करके सर्च नहीं करना चाहिए।
  10. हर वेबसाइट की कुकीज़ स्वीकृत नहीं करनी चाहिए
  11. अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी असुरक्षित जगहों पर शेयर नही करनी चाहिए
  12. अपनी लोकेशन हर किसी app और वेबसाइट को नहीं access करने देना है।
  13. फेसबुक install नहीं किया तो हमारा डेटा सुरक्षित है यह गलत धारणा नहीं पालनी चाहिए।
  14. LOL , Nametest जैसे app को फेसबुक का लॉगिन दे कर अपनी प्राइवेसी को खतरा मत होने दीजिए।
  15. सबसे जरूरी बात, हर app को install करते वक़्त सिर्फ़ वहीं permission दीजिए जो उसके लिए जरूरी हो।
  16. डार्क वेब से दूर रहें। डीप वेब में सोच समझ कर काम कीजिए।

लिस्ट काफी लंबी है, साधरण परिस्थितियों में यह काफी है। अधिक जानकारी आपको यूट्यूब पे मिल जाएगी।

इंटरनेट पर संबन्धित लेख

You May Also Like

Plagiarism and its Drawbacks in your Final Assessments

What is Plagiarism and its Drawbacks

Legal hacker और illegal hacker में अंतर

लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में क्या अंतर होता है?

Free Internet at Railway Stations

भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है?

Internet Aur Intranet Mein Antar

इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है? इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर