कोई भी नही। बस जो कंपनिया अपना पैसा लगाकर समुद्र तल पर ओएफ़सी OFC तारे बिछाती व उसका मरम्मत का काम करती है उसे हमारी टेलीकॉम कंपनिया पैसा देती है और हम सेवा के लिए इन टेलीकॉम कॉम्पनियोंको पैसा देते हैं।
सोचिए इसका मालिकाना हक अगर किसी व्यक्ति या देश के पास होता तो वह देश कितना माला-माल हो जाता. लेकिन सच यह है कि इंटरनेट का कोई एक मालिक नहीं है।
इंटरनेट की उत्पत्ति और उसमें रोज़ाना होने वाले इनोवेशनों के लिए सरकारों से लेकर निजी क्षेत्र, इंजीनियर्स, सिविल सोसाइटी के लोगों के अलावा और भी कई क्षेत्रों का सहयोग है।
पर स्थिति तब चिंताजनक हो जाती है जब इंटरनेट पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण रखने की बात की जाए ।
अमेरिका का दबदबा है इंटरनेट पर…
कुछ बहुत बड़ी-बड़ी कंपनीयां है जो की अमेरिका में स्थित है, जैसे की आप जानते होंगे की एलेक्सा और अमेज़न जैसी वेबसाइट भी अमेरिका की ही है. इसीलिए ही अमेरिका इस इंटरनेट की दुनिया पर अपना दबदबा डालता है ऐसा माना जा सकता है.
हाल के समय ने इंटरनेट को एक ही अधिकारिक स्थिति में लाने के लिए और बचाने के लिए संयुक्तराष्ट्र के अंतर्गत कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था में लाने के लिए कोशिश कर रहे है. इसके लिए कई देश ऐसा चाह रहे है की इंटरनेट गवर्नेस की एक अलग ही अपनी व्यवस्था बने जिसके द्वारा इंटरनेट को सरकार के नियंत्रण के निचे रखा जा सके।
इंटरनेट पर संबन्धित लेख
- इंटरनेट पर निजी जानकारियों को कैसे सुरक्षित रखें
- भारत में इंटरनेट किस वर्ष, कब आया
- सरकार इंटरनेट कैसे बन्द करवा देती है
- इंटरनेट का अविष्कार
- इंटरनेट पर बच्चों के लिए अच्छी वेबसाइट
- इंटरनेट क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान
- इंटरनेट पर क्या करना चाहिए और क्या चीज नहीं
- क्या इंटरनेट जरूरत है या फिर आदत
- इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- वीपीएन (VPN)
- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web- WWW) और इंटरनेट के बीच अंतर
- 4G और 5G इंटरनेट स्पीड में अंतर
- मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग
- Surface web, Deep web और Dark web तीनों में अंतर
- इंटरनेट पर सच और असल जीवन के सच में क्या अंतर है
- 3G और 4G में अंतर
- ईथरनेट और इंटरनेट में अंतर
- इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर
- भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है
- लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में अंतर