4G और 5G इंटरनेट स्पीड में कितना अंतर होगा?

4G Aur 5G Internet Speed Mein Antar
4G Aur 5G Internet Speed Mein Antar

वैसे तो कहा जाता है कि 5G ,4G से 10 गुना तेज होगा। लेकिन भारत मैं 3G और 4G की स्पीड एक जैसी ही होती है। अब इस बारे में अभी से तो क्या कह सकते है, आपको पता है ये इण्डिया है और यहाँ हर चीज़ नंबर वन होती है जैसा की आप टीवी विज्ञापन में देखते ही होंगे। खेर अब मुद्दे पर आते है की स्पीड क्या होगी।

  • 4G speed: 40–100Mbps
  • 5G speed(testing by company): 1Gbps
  • So approx 10× times better internet speed

4G और 5G इंटरनेट स्पीड में अंतर

जब जिओ ने 4G service इंडिया में लांच की तब उसकी स्पीड कितनी थी और आज कितनी है. जहा तक मैं जनता हूँ जब जिओ को मैंने फर्स्ट टाइम Use किया लगभग और लगातार 3 महीनो तक मुझे लगभर 2–3 MB की स्पीड मिलती थी वो भी दिन में और आज क्या हाल है आपको पता ही होगा।

आज मुस्किल से 100–250 KB तक की स्पीड मिलती है, तो जहा तक में मानता हूँ ऐसा ही हाल कुछ 5G का भी होगा हो सकता है थोड़ी बहुत जायदा मिल जाये पर आप वो accept नहीं कर सकते जो आप सोच रहे हो या जो दुसरे देशो में देखने को मिल जाये. हाँ बस एक फायदा है Data Cost बहुत कम हो गया है।

मुझे जब भी को बड़ी फाइल डाउनलोड करनी हो या अपना लेपटोप अपडेट करना हो तो आज उसके लिए में सुबह 4.30 के आस पास उठता हूँ और अपना काम करता हूँ क्यंकि उस वक़्त मुझे पहले वाली स्पीड मिल जाती है।

इंटरनेट पर संबन्धित लेख

You May Also Like

Plagiarism and its Drawbacks in your Final Assessments

What is Plagiarism and its Drawbacks

Legal hacker और illegal hacker में अंतर

लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में क्या अंतर होता है?

Free Internet at Railway Stations

भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है?

Internet Aur Intranet Mein Antar

इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है? इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर