वैसे तो कहा जाता है कि 5G ,4G से 10 गुना तेज होगा। लेकिन भारत मैं 3G और 4G की स्पीड एक जैसी ही होती है। अब इस बारे में अभी से तो क्या कह सकते है, आपको पता है ये इण्डिया है और यहाँ हर चीज़ नंबर वन होती है जैसा की आप टीवी विज्ञापन में देखते ही होंगे। खेर अब मुद्दे पर आते है की स्पीड क्या होगी।
- 4G speed: 40–100Mbps
- 5G speed(testing by company): 1Gbps
- So approx 10× times better internet speed
4G और 5G इंटरनेट स्पीड में अंतर
जब जिओ ने 4G service इंडिया में लांच की तब उसकी स्पीड कितनी थी और आज कितनी है. जहा तक मैं जनता हूँ जब जिओ को मैंने फर्स्ट टाइम Use किया लगभग और लगातार 3 महीनो तक मुझे लगभर 2–3 MB की स्पीड मिलती थी वो भी दिन में और आज क्या हाल है आपको पता ही होगा।
आज मुस्किल से 100–250 KB तक की स्पीड मिलती है, तो जहा तक में मानता हूँ ऐसा ही हाल कुछ 5G का भी होगा हो सकता है थोड़ी बहुत जायदा मिल जाये पर आप वो accept नहीं कर सकते जो आप सोच रहे हो या जो दुसरे देशो में देखने को मिल जाये. हाँ बस एक फायदा है Data Cost बहुत कम हो गया है।
मुझे जब भी को बड़ी फाइल डाउनलोड करनी हो या अपना लेपटोप अपडेट करना हो तो आज उसके लिए में सुबह 4.30 के आस पास उठता हूँ और अपना काम करता हूँ क्यंकि उस वक़्त मुझे पहले वाली स्पीड मिल जाती है।
इंटरनेट पर संबन्धित लेख
- इंटरनेट पर निजी जानकारियों को कैसे सुरक्षित रखें
- भारत में इंटरनेट किस वर्ष, कब आया
- सरकार इंटरनेट कैसे बन्द करवा देती है
- इंटरनेट का अविष्कार
- इंटरनेट पर बच्चों के लिए अच्छी वेबसाइट
- इंटरनेट क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान
- इंटरनेट पर क्या करना चाहिए और क्या चीज नहीं
- क्या इंटरनेट जरूरत है या फिर आदत
- इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- इंटरनेट का मालिक
- वीपीएन (VPN)
- वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web- WWW) और इंटरनेट के बीच अंतर
- मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग
- Surface web, Deep web और Dark web तीनों में अंतर
- इंटरनेट पर सच और असल जीवन के सच में क्या अंतर है
- 3G और 4G में अंतर
- ईथरनेट और इंटरनेट में अंतर
- इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर
- भारतीय रेलवे के पास इतना इंटरनेट कहाँ से आता है कि वह फ्री में बाँटता है
- लीगल हैकर और इल्लीगल हैकर में अंतर