![Nideshak and Nirdeshak Mein Antar](https://s3.hinditutor.in/wp-content/uploads/Nideshak-and-Nirdeshak-mein-antar.png)
हिंदी भाषा में निर्देशक और निदेशक शब्द का अंतर आज्ञा और आदेश शब्द के समान ही है। निर्देशक का तात्पर्य उस व्यक्ति से है जो कि किसी कार्य को सही और बेहतर तरीके से करवाने के लिए निश्चित होता है। निर्देशक के द्वारा दिया गया आदेश, सुझाव सिर्फ सुझाव है जिसे सुनने के बाद अमल में लाना कोई आवश्यक नहीं है।
वही निदेशक एक प्रशासनिक पद है जिसके द्वारा जारी किये गये आदेशों की अनुपालना आवश्यक है।