ऐंग्स्ट्रॉम (Angstrom) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Angstrom
Angstrom

ऐंग्स्ट्रॉम (Angstrom) दूरी का मात्रक होता हैं। भौतिकी में मापन के लिए हमें बहुत छोटी छोटी लम्बाइयों से लेकर बहुत बड़ी-बड़ी दूरियों के अध्ययन की आवश्यकता पड़ती है। बहुत छोटी व बहुत बड़ी दूरियो (अथवा लम्बाइयो) को व्यक्त करने के लिये हम विशेष मात्रकों का प्रयोग करते हैं। जैसे – माइक्रोन, एंग्स्ट्रोम, प्रकाश वर्ष, पारसेक, खगोलीय इकाई आदि।

ऐंग्स्ट्रॉम (Angstrom)

परमाणवीय (atomic) तथा नाभिकीय (nuclear) भौतिकी मे लम्बाई का और भी सूक्ष्म मात्रक प्रयोग होता है। इसे ‘ऐग्स्ट्रॉम’ कहते है तथा इसे से प्रदर्शित करते है। यह प्रकाश की तरंगदैर्ध्य (𝛌) तथा परमाणु के आकार को व्यक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है।

ऐग्स्टॉम (Å), माइक्रोन(µ) का दस-हजारवाँ भाग होता है।

  • 1 ऐग्स्ट्रॉम (Å) = 10-4 माइक्रोन (µ) = 10-10 मीटर
  • 1 ऐक्स-रे मात्रक =10-13 मीटर

विज्ञान में मात्रकों की एस॰ आई॰ प्रणाली में दूरी का मात्रक “मानक मीटर“, द्रव्यमान का मात्रक “मानक किलोग्राम“, समय का मात्रक “मानक सेकंड“, वैद्युत धारा का मात्रक “एम्पियर“, ताप का मात्रक “केल्विन“, तथा ज्योति-तीव्रता का मात्रक “कैन्डला” है।

मात्रकों से संबन्धित अन्य लेख

यह चैप्टर भौतिक विज्ञान के मापन का ही एक हिस्सा है, मापन चैप्टर से संबन्धित अन्य लेख इस प्रकार हैं-

You May Also Like

Micron

माइक्रोन (Micron) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Prakash Varsh - Light Year

प्रकाश-वर्ष (Light Year) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Parsec

पारसेक (Parsec) – दूरी का मात्रक, परिभाषा एवं अर्थ

Khagoliya Ikai - Astronomical Unit

खगोलीय इकाई (Astronomical Unit) – दूरी का मात्रक, परिभाषा एवं अर्थ