मानक सेकण्ड (Second) – परिभाषा, परमाणुक घड़ी और अर्थ

जैसा कि आप जानते हैं सेकण्ड समय का मात्रक हैं। विज्ञान में मात्रकों की एस॰ आई॰ प्रणाली (International System of Units) में लंबाई का मात्रक “मानक मीटर“, द्रव्यमान का मात्रक “मानक किलोग्राम“, समय का मात्रक “मानक सेकंड“, वैद्युत धारा का मात्रक “एम्पियर“, ताप का मात्रक “केल्विन“, तथा ज्योति-तीव्रता का मात्रक “कैन्डला” है।

Second - Manak Second
Second – Manak Second

मानक सेकण्ड (Standard Second)

यह समय का मात्रक है। इसका मान सूर्य की सहायता से तय किया गया है। एक दोपहर (जब सूर्य सबसे अधिक ऊँचाई पर होता है और किसी भी वस्तु की छाया सबसे छोटी होती है) से दूसरी दोपहर तक के समय को एक ‘सौर-दिन‘ (solar day) कहते हैं।

सौर-दिन का मान रोज बदलता रहता है। अतः वर्ष भर के सौर-दिनों के समय को जोड़कर दिनों की संख्या से भाग कर देते हैं। इस प्रकार सौर-दिन का औसत निकल आता है जिसे माध्य-सौर-दिन (mean solar day) कहते हैं।

माध्य सौर-दिन के 86400 वें भाग को 1 सेकण्ड कहते हैं।
  • 1 सौर-दिन में 24 घण्टे,
  • 1 घण्टे में 60 मिनट,
  • 1 मिनट में 60 सेकण्ड,
  • 1 सौर-दिन में 24 x 60 x 60 = 86400 सेकण्ड होते है।

सन् 1960 में अन्तराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में समय के मानक मात्रक की परिभाषा सायन वर्ष (Tropical year) से दी गई। सन् 1899 में सूर्य को आकाश में एक निश्चित बिन्दु से जिसे बसंत विषुव (vernal equinox) कहते हैं, पुनः सन् 1900 में उसी बिन्दु तक आने में जितना समय लगा उसे ‘सायन वर्ष 1900‘ कहते है।

1 सेकण्ड, 1900 वें सायन वर्ष का 13,15,56,925,97वाँ भाग है।

सन् 1967 के अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में 1 सेकंड की परिभाषा इस प्रकार दी गई –

1 सेकण्ड वह समयान्तराल जिसमें परमाणुक घड़ी (atomic clock) में सीजियम परमाणु 9,192,631,770 कम्पन करता है।

समय के अन्य मात्रक

सुविधा के लिए, समय के अन्य छोटे-बड़े मात्रक बनाये गये हैं। समय के और छोट मात्रक भी है जो इस प्रकार हैं-

  • 1 मिलीसेकण्ड – 10-3 सेकण्ड
  • 1 माइक्रोसेकण्ड – 10-6 सेकण्ड
  • 1 नैनोसेकण्ड -10-9 सेकण्ड
  • 1 पिकोसेकण्ड = 10-12 सेकण्ड
  • 1 वर्ष = 365 x 24 x 60 x 60 = 3.156 x 107 सेकण्ड

मानक मात्रकों से संबन्धित अन्य लेख

यह चैप्टर भौतिक विज्ञान के मापन का ही एक हिस्सा है, मापन चैप्टर से संबन्धित अन्य लेख इस प्रकार हैं-

You May Also Like

Micron

माइक्रोन (Micron) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Angstrom

ऐंग्स्ट्रॉम (Angstrom) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Prakash Varsh - Light Year

प्रकाश-वर्ष (Light Year) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Parsec

पारसेक (Parsec) – दूरी का मात्रक, परिभाषा एवं अर्थ