दस की घातों के प्रतीक और नाम – Prefix for various powers of 10

भौतिक विज्ञान के मापन में वहुत ही बड़ी और वहुत ही छोटी राशियों के मानो को दस की घातों के रूप में व्यक्त किया जाता है। इस लेख में हम जानेंगे कि दस की घातों के प्रतीक और नाम (Name of symbols for variuos powers of 10) क्या होते है और English में उन्हें क्या कहते हैं?

Das ki ghato ke prateek aur naam
Das ki ghato ke prateek aur naam

धनात्मक (positive) दस की घातों के प्रतीक और नाम

# घात (power) नाम (prefix) प्रतीक (symbol)
1. 101 डेका (deca) da
2. 102 हेक्टो (hecto) h
3. 103 किलो (kilo) k
4. 106 मेगा (mega) M
5. 109 गीगा (giga) G
6. 1012 टेरा (tera) T
7. 1015 पीटा (peta) P
8. 1018 एक्सा (exa) E

ऋणात्मक (negative) दस की घातों के प्रतीक और नाम

# घात (power) नाम (prefix) प्रतीक (symbol)
1. 10-1 डेसी (deci) d
2. 10-2 सेंटी (centi) c
3. 10-3 मिली (mili) m
4. 10-6 माइक्रो (micro) µ
5. 10-9 नैनो (nano) n
6. 10-12 पिको (pico) p
7. 10-15 फेम्टो (femto) f
8. 10-18 एटो (atto) a

यह चैप्टर भौतिक विज्ञान के मापन का ही एक हिस्सा है, मापन चैप्टर से संबन्धित अन्य लेख इस प्रकार हैं-

विज्ञान में मात्रकों की एस॰ आई॰ प्रणाली (International System of Units) में दूरी का मात्रक “मानक मीटर“, द्रव्यमान का मात्रक “मानक किलोग्राम“, समय का मात्रक “मानक सेकंड“, वैद्युत धारा का मात्रक “एम्पियर“, ताप का मात्रक “केल्विन“, तथा ज्योति-तीव्रता का मात्रक “कैन्डला” है।

You May Also Like

Micron

माइक्रोन (Micron) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Angstrom

ऐंग्स्ट्रॉम (Angstrom) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Prakash Varsh - Light Year

प्रकाश-वर्ष (Light Year) – दूरी का मात्रक, परिभाषा और अर्थ

Parsec

पारसेक (Parsec) – दूरी का मात्रक, परिभाषा एवं अर्थ