ICT का फुल फॉर्म होता है ‘Information and Communications Technology‘ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी होता है।
शिक्षा के क्षेत्रा में ICT की भूमिका
शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवता बढ़ाने के लिये ICT एक प्रभावशाली साधन है। उच्च शिक्षा में बढ़ता नामांकन अनुपात तथा शिक्षा के विस्तार में प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता में ICT की भूमिका पर ‘नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन‘ बल देता है। इसके अन्तर्गत स्मार्ट स्कूलों एवं ई-किताबों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।