ई-गवर्नेन्स (e-governance) – सरकार की आम नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराना ई-गवर्नेन्स या ई शासन कहलाता है।
ई-गवर्नेन्स की आम जीवन में उपलब्धियाँ
शासकीय सेवाएँ और सूचनाएँ ऑनलाईन उपलब्ध।
शासन प्रणाली को पारदर्शी, कुशल तथा जवाबदेह बनाया जाना।
विद्यालय में दाखिला, बिल भरना, आय-जाति प्रमाणपत्र बनवाना हिन्दी में सुविधाए उपलब्ध कराना।
ई-गर्वनेन्स को ही डिजिटल इण्डिया चरितार्थ कर रहा है। जिसके अन्तर्गत ई- हॉस्पिटल की शुरुआत हुई।
आम आदमी को सीधे तौर पर लाभान्वित कर सहज, सुलभ और घर तक सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का अथक प्रयास कर रहे हैं।
व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में ई-कॉमर्स की भूमिका
इन्टरनेट के माध्यम से व्यापार का संचालन।
ई-कॉमर्स के माध्यम से खरीदना और बेचना, ग्राहकों के लिये सेवाएँ और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग।
फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन आदि ई-कॉमर्स कम्पनियाँ आम जन जीवन में प्रचलित है।