दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Q.1 : उतर प्रदेश के कितने प्रतिशत भू-भाग पर कृषि की जाती है ?
Answer : 68.8 %
Q.2 : उतर प्रदेश में सर्वाधिक जो उत्पादक जिला है ?
Answer : फिरोजाबाद
Q.3 : प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है ?
Answer : शाहजहापुर
Q.4 : उतर प्रदेश में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक जिला है ?
Answer : झांसी
Q.5 : उतर प्रदेश में खाध्य पार्क की स्थापना कहा की गई है ?
Answer : नोएडा
Q.6 : प्रारम्भिक कृषि ऋण समितियां कृषक सदस्यों को कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण देती है ?
Answer : 3%
Q.7 : राज्य में सहकारी कानून कब बनाया गया था ?
Answer : 1965
Q.8 : उतर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई ?
Answer : 1992
Q.9 : राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया ?
Answer : 2008-09
Q.10 : कृषक दुर्घटना बीमा योजना कब से चलायी जा रही है ?
Answer : सितम्बर 2004
Q.11 : उतर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारम्भ की गया था ?
Answer : 1954
Q.12 : आम आदमी बीमा योजना उतर प्रदेश में कब लागू हुई ?
Answer : 2008
Q.13 : आपदा राहत निधि में केंद्र सरकार का योगदान होता है ?
Answer : 75%
Q.14 : उतर प्रदेश में सीलिंग कानून कब लाया गया ?
Answer : 1960
Q.15 : उतर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कब पारित किया गया ?
Answer : 1950
अन्य महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी तथ्य
- सन 1896 तक भारत इकलोता ऐसा देश था जहा हीरा पाया जाता था.
- भारत आज तक किसी भी देश पर हमला नहीं किया है.
- शतरंज का अविष्कार भी भारत ने ही किया है.
- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार और छुट्टिया भारत में मनायी जाती है.
- भारत में सबसे ज्यादा डाकघर स्थित है.
- भारत मानव सभ्यता का सबसे पहला देश है.
- भारत दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा देश है.
- “0” का अविष्कार भारत ने ही किया था.
- 17 वी शताब्दी तक भारत दुनिया का सबसे अमीर देश था.
- दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में ही रहते है.
- शैम्पू अविष्कार भारत में ही हुआ था.
- भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश है.
- भारत दुनिया में 90 देशो को सॉफ्टवेयर निर्यात करता है.
- भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध निर्माता देश है.