साबुन (Soap) और अपमार्जक (detergent) में अन्तर

साबुन तथा अपमार्जक

साबुन (Soap) साधारणतः साबुन उच्च वसा-अम्लों के सोडियम लवण हैं। इन उच्च वसा-अम्लों में पामिटिक अम्ल (C15H31COOH), स्टिएरिक अम्ल (C17H35COOH) तथा ओलेइक अम्ल (C17H33COOH) आदि होते हैं।
अपमार्जक (detergent) ऐसे पृष्‍ठ संक्रियक (surfactant) पदार्थ हैं जिनके तनु विलयन में सफाई करने की क्षमता होती है। ये प्रायः एल्किलबेंजीनसल्फोनेट होते हैं जो साबुन के समान ही होते हैं किन्तु कठोर जल में साबुन से अधिक विलेय होते हैं।

Sabun aur Apmarjak Mein Antar
Sabun aur Apmarjak Mein Antar

साबुन और अपमार्जक में अन्तर

साबुन (Soap) अपमार्जक (detergent)
यह वनस्पति तेल और सोडियम अथवा पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड की पारस्परिक क्रिया द्वारा बनाया जाता है। ये पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बनों से बनते हैं।
कठोर जल के साथ साबुन एक सख्त पदार्थ बनाता है। इस प्रकार न तो झाग बनती है, न ही सफाई होती है। ये कठोर जल के साथ भी आसानी से झाग बनाते हैं। इस प्रकार कपड़े सुगमता से साफ हो जाते है।
Soap
Soap
detergent
detergent

You May Also Like

Bhar Aur Dravyaman Mein Antar

भार और द्रव्यमान में क्या अंतर होता है? भार और द्रव्यमान में अंतर

Jyotish Aur Vigyan Mein Antar

ज्योतिष और विज्ञान में क्या अंतर है? ज्योतिष और विज्ञान में अंतर

Gyan Aur Vigyan Mein Antar

ज्ञान और विज्ञान में क्या अंतर है? जानें ज्ञान और विज्ञान में अंतर