in Chemistry
edited
विद्युत अपघटन से क्या समझते हैं

1 Answer

+1 vote

edited

विद्युत अपघटन

इसे हम प्रकार से परिभाषित कर सकते हैं जब किसी विद्युत अपघट्य के जलीय विलयन में से हम जब विद्युत धारा को प्रवाहित करते हैं तो उस विलयन में अनेक रासायनिक क्रियाऐं संपन्न होती हैं जिन्हें हम विद्युत अपघटन कहते हैं विद्युत अपघटन की क्रियाएं निम्न है जो गलित अवस्था में अलग होती है जबकि विलयन अवस्था में अलग होती है जैसे,

गलित अवस्था में :- जब नमक को अधिक तापमान पर गलाया जाता है फिर उसे एक पात्र में इकट्ठा कर लेते हैं और इस पात्र में एक इलेक्ट्रॉन और कैथोड लगा देते हैं जिससे इसमें यह क्रिया होती है इस अभिक्रिया में एनोड पर ऑक्सीकरण होता है यहां पर हमें क्लोरीन मिलती है जबकि कैथोड पर अब चैन की अभिक्रिया होती है यहां पर हमें सोडियम मिलता है

Nacl  ↔  Na+ + cl

यह गलित अवस्था मे नमक की टुटने की प्रवर्ति है जो Naमे तथा cl मे टुट जाता है

नमक की ऐनॉड पर ऑक्सीकरण अभीक्रिया जबकि कैथोड पर अपचयन अभिक्रिया होती है जैसे,

imageऐनॉड पर, Cl–          →         Cl +e–   (ऑक्सीकरण अभिक्रिया)

Cl+Cl         →            Cl

कैथोड पर,  Na+ + e             →      Na      (अपचयन)

विलयन अवस्था में :-  जब नमक को HOH विलयन के साथ मिलाकर एक विलयन मनाया जाता है इसमें एक एनोड और कैथोड की छड़ को डुबोया जाता है इस में एनोड पर हमें ऑक्सीकरण अभिक्रिया होती है एवं क्लोरीन गैस निकलती है जबकि कैथोड पर अपचयन अभिक्रिया होती है इसमें हाइड्रोजन गैस निकलती है एवं इस पुरी अभिक्रिया के उपरांत पात्र में NaOH रह जाता  है

विलयन Nacl  ↔  Na+ + cl

  HOH   →  H+  + OH   

ऐनॉड पर, Cl  →   Cl + e (ऑक्सीकरण अभिक्रिया)

Cl+Cl   →  Cl2 ↑

कैथोड पर, H+e–       H (अपचयन अभिक्रिया)

H + H    →     H2 ↑

Na+  + OH   →  NaOH

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...