प्रबल विद्युत अपघट्य
वह विद्युत अपघट्य जिनको हम जब जल मे घोलते हैं तो वहां पूरी तरह से वे ऋण आयन तथा धनायन में टूट जाते हैं इस प्रकार के विद्युत अपघट्य को हम प्रबल विद्युत अपघट्य कहते हैं। प्रबल विद्युत अपघट्य के जलीय विलयन की विद्युत चालकता का मान अधिक होता हैं जैसे सोडियम क्लोराइड( Nacl ) पोटेशियम क्लोराइड( KCl ) HCl NaOH NaCl NH4Cl CH3COONa आदि ये सभी प्रबल विद्युत अपघट्य है।