विद्युत अपघट्य
विद्युत अपघट्य वह पदार्थ जिसको हम जब जल में घोलते हैं तो वह ऋण आयन तथा धनायन में टूट जाता है अर्थात कुछ ऐसे भी पदार्थ होते हैं उसे जिसमें इलेक्ट्रॉन मुक्त होते हैं जो उस पदार्थ को विद्युत चालक बनाने का कार्य करते हैं । तो ऐसे पदार्थ को हम विद्युत अपघट्य ( Electrolytic )कहते हैं विद्युत अपघट्य पदार्थ हमेशा अम्लों, क्षारों एवं लवणों के विलयन के रूप में पाए जाते हैं एवं ऐसी कुछ गैसे भी है जो विद्युत अपघट्य पदार्थ के भांति कार्य करती है । जैसे, सोडियम क्लोराइड ( Nacl ) , पोटेशियम क्लोराइड ( Kcl ), डीएनए(DNA), पॉलीपेप्टाइड्स एंव पॉलीस्टरीन सल्फोनेट इनके विलयनो को भी विद्युत अपघट्य करते हैं।
विद्युत अपघट्य मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं ।
1. प्रबल विद्युत अपघट्य
2. दुर्बल विद्युत अपघट्य