दुर्बल विद्युत अपघट्य
वह विद्युत अपघट्य जिसको जल में घोले जाने पर वह आंशिक रूप से या कम मात्रा में धनायन तथा ऋण आयन में टूट जाता है ऐसे विद्युत अपघट्य को हम दुर्बल विद्युत अपघट्य कहते हैं एवं इनके जलीय विलयन की विद्युत चालकता का मान कम पाया जाता है जैसे, अमोनियम हाइड्रोक्साइड ( Nh4OH ), एसिटिक अम्ल ( CH3COOH ) H2CO3 CH3COONH4 आदि ये सभी दुर्बल विद्युत अपघट्य है।