विद्युत अनअपघट्य
वह पदार्थ जिसको हम जब जल में घोला जाता है तो वह धनायन तथा ऋण आयन में नहीं टूटता है तो इस प्रकार का पदार्थ विद्युत अनअपघट्य कहलाता हैं अर्थात दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की ऐसे पदार्थ का विलयन जो विद्युत अचालक हो अर्थात विद्युत प्रवाह ना हो सकें ऐसे योगिक विद्युत अनअपघट्य कहलाते हैं । जैसे ग्लूकोज, एथिल अल्कोहल एवं कार्बनिक योगिक यूरिया चीनी आदि ये सभी विद्युत अनअपघट्य के उदाहरण है ।