बाल्यावस्था का अर्थ एवं परिभाषा
1.कॉल एवं ब्रूस ने बाल्यावस्था को जीवन का अनोखा काल बताते हुए लिखा है वास्तव में माता पिता के लिए बाल- विकास की इस अवस्था को समझना कठिन है।
2. बाल्यावस्था में मानसिक विकास की गति शैशवावस्था की तुलना में कम होती है
3. विकास के दृष्टिकोण से यह एक महत्वपूर्ण काल है यह अवस्था बालक के व्यक्तित्व के निर्माण की होती है