in Pedagogy
edited
Highlight the methods of communication. सम्प्रेषण की विधियों पर प्रकाश डालिये, sampreshan kee vidhiyon par prakaash daaliye.

1 Answer

+1 vote

edited

सम्प्रेषण की विधियाँ

  1. शाब्दिक सम्प्रेषण (Verbal communication)

  2. अशाब्दिक सम्प्रेषण (Non-verbal communication)

1. शाब्दिक सम्प्रेषण

शाब्दिक सम्प्रेषण में सदैव भाषा का प्रयोग किया जाता है। यह सम्प्रेषण दो प्रकार का होता है:-

  1. मौखिक सम्प्रेषण (Oral communication)

  2. लिखित सम्प्रेषण (Written communication)

मौखिक सम्प्रेषण (Oral verbal communication)

मौखिक सम्प्रेषण में मौखिक रूप में वाणी द्वारा तथ्योंसूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। इस विधि में सन्देश देने वाला व सन्देश ग्रहण करने वाला दोनों ही आमने-सामने होते हैं।

मौखिक सम्प्रेषण में टेलीफोनT.V. आदि के द्वारा पाठ्यक्रमसाक्षात्कारपरिचर्चासामूहिक चर्चाकहानी आदि के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति की जाती है।

मौखिक सम्प्रेषण अनौपचारिक होता है और अधिक प्रभावशाली होता है।

मौखिक सम्प्रेषण में प्रेषक एवं ग्राहक के विचारों का आमने-सामने एवं स्पष्ट आदान-प्रदान होता है।

लिखित सम्प्रेषण (Written communication)

लिखित सम्प्रेषण में प्रेषक अपनी बात को लिखित रूप में सन्देश प्राप्तकर्ता के पास भेजता है। इस प्रकार के सम्प्रेषण में प्रेषक तथा सन्देश प्राप्तकर्ता दोनों के पास लिखित में प्रमाण रहता है और खर्च भी कम होता है।

लिखित सम्प्रेषण में एक-दूसरे की आमने-सामने उपस्थिति आवश्यक नहीं होती है।

लिखित सम्प्रेषण में पत्र व्यवहारबुलेटिनगृह पत्रिकाएँप्रतिवेदनविभागीय पत्रिकाएँ आदि आती हैं।

2. अशाब्दिक सम्प्रेषण

अशाब्दिक सम्प्रेषण में भाषा का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसमें वाणी, संकेतों सेआँखों सेमुँह के हाव-भावों से एवं स्पर्श, सम्पर्क आदि से सम्प्रेषण किया जाता है।

  1. वाणी या ध्वनि संकेत सम्प्रेषण

  2. आँखों की भाषा, मुख मुद्रा

  3. स्पर्श करके

वाणी या ध्वनि संकेत सम्प्रेषण

इस सम्प्रेषण में विचारोंभावनाओं की अभिव्यक्ति छोटे-छोटे समूहों में आमने-सामने रहकर वाणी द्वारा की जाती है; जैसे- वार्ता के बीच हाँहाँ या हूँहूँ या हैंहैं कहते चले जानामुँह से सीटी बजानामुस्करानाजोर से बोलनाचीखनाघिघियानाठहाके लगाना आदि ।

आँखों की भाषा, मुख मुद्रा (Language of the eyes, facial expression)

व्यक्तिगत सम्प्रेषण में आँखों व मुँह के हावभावों को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जाता है। कक्षा में अध्यापक छात्रों की मनोदशा और आँखों की भाषा को पढ़ लेता है। एक अध्यापक के लिये छात्र की मुख मुद्रा अहम् भूमिका निभाती है।

मुख मुद्रा के माध्यम से भयक्रोधप्रसन्नताशोकआश्चर्य आदि का सम्प्रेषण सरल हो जाता है। गूंगे बहरों के लिये यह अत्यन्त उपयोगी है।

आँखों की भाषा से सम्बन्धित मुहावरे भी प्रचलित हैं; जैसे- आँखें चुराना, आँखें दिखाना, आँखें गीली करना, आँखों से आग बरसाना, आँखें बिछाना, आँखों की पलकें गिराकर उठाना, आँखों का नाचना आदि।

स्पर्श करके

स्पर्श के माध्यम से व्यक्ति अपनी भावनाओं एवं विचारों को अभिव्यक्त करने में सफल हो जाता है। हाथ मिलते हैं तो पता चल जाता है कि दोस्ती का हाथ है या दुश्मनी का।

माँ के हाथ का एक स्पर्श प्यार का द्योतक है। प्रशंसा की एक शाबासीप्यार का एक चुम्बन अभिव्यक्ति का साधन है। अन्धों के लिये स्पर्श एक वरदान है।

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...