टिड्डियाँ एक सामाजिक और गुट में रहने वाले जीव है जिनके पास उड़ने की असीमित क्षमता होती है। ये फसलों को दूसरे कीड़ो से ज्यादा क्षति पहुँचहते है। पाकिस्तान में इनका आगमन अप्रैल से जून में होता है और भारत मे ये जुलाई के बाद पहुचते है।
भारत मे टिड्डियों के आने का समय जुलाई से अक्टूबर के महीनों में है। किंतु कुछ प्राकृतिक घटनाओं के कारण ये यहाँ अप्रैल में ही पहुँच गए। इन टिड्डियों की उत्पत्ति का प्रमुख कारण मई और अक्तूबर 2018 में आए मेकुनु और लुबान नामक चक्रवाती तूफान हैं, जिनके कारण दक्षिणी अरब प्रायद्वीप के बड़े रेगिस्तानी इलाके झीलों में तब्दील हो गए थे। अतः इस घटना के कारण भारी मात्रा में टिड्डियों का प्रजनन हुआ।