मापन के प्रकार
(1.) रेखीय मापन
“सीधी-रेखा में मापे जाने वाली माप को रेखीय माप (linear measurement) कहते हैं”। इस माप को रूल, स्केल, माइक्रोमीटर आदि के द्वारा मापा जाता है।
(2.) कोणीय मापन
“दो रेखाओं के प्रतिच्छेद बिन्दु की माप को कोणीय माप (angular measurement) कहते हैं”। इस माप को ट्राई-स्क्वायर, चाँदा, बेवेल स्क्वायर, कॉम्बीनेशन सैट आदि के द्वारा मापा जाता है।
(3.) त्रिज्य मापन
“किसी कार्यखण्ड की गोलाई (त्रिज्य) में माप लेना उसकी त्रिज्य माप (radial measurement) कहलाती है”। इस माप को रिंग गेज, प्लग गेज, त्रिज्य गेज आदि के द्वारा मापा जाता है।
(4.) समतल सतह मापन
इस प्रकार की माप में कार्यखण्ड (job) की समतलता को मापा जाता है। कार्यखण्ड की समतलता की माप सर्फेस गेज (surface gauge), सर्फेस प्लेट, डायल टेस्ट इण्डीकेटर आदि के द्वारा ली जाती है।