in Fitter Theory
edited
स्टील रूल के प्रकार के बारे में बताइये

1 Answer

0 votes

edited

स्टील रूल के प्रकार

यह निम्न प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया है-

1.स्टैण्डर्ड स्टील रूल

यह एक साधारण प्रकार का steel rule है,जिसका प्रयोग अधिकतर कार्यशाला (workshop) में किया जाता है,इस पर इंच और सेमी के निशान अंकित रहते हैं। इससे कम से कम 1/64 इंच या 1/2 मिमी तक की माप ली जा सकती है। इसीलिए यह स्टील रूल साधारण कार्यों के लिए उपयोगी है,यह प्रायः6इंच-12इंच और 15सेमी-120सेमी तक पाए जाते हैं। परंतु 6-12इंच और 15-20 सेमी वाले स्टील रूल का प्रयोग होता है।

2.लचीला स्टील रूल

इस प्रकार का स्टील रूल देखने में standard steel rule की तरह होता है, इसको स्प्रिंग स्टील की पतली पत्ती से बनाया जाता है। इसीलिए इसमें लचकपन अधिक होती है, इसका प्रयोग अधिकतर वक्राकार आकृति वाले कार्यों की माप लेने के लिए किया जाता है।यह प्रायः 6 इंच या 15 सेमी में पाए जाते हैं,परंतु कार्य के अनुसार इससे अधिक लंबाई के भी steel rule पाए जाते हैं।

3.नैरो या पतला स्टील रूल

“Standard steel rule से इसकी चौड़ाई कम होने कारण ही इसे पतला(narrow)स्टील रूल कहते हैं”। इसकी चौड़ाई मात्र 5मिमी होती है, जबकि लंबाई 15 सेमी या 6 इंच होती है। इसका प्रयोग पतली नाली या बंद ड्रिल हुए छेदों की माप लेने में किया जाता है, साधारणतः इनके एक ही किनारे पर चिन्ह अंकित होते हैं।

4.हुक रूल

“इस प्रकार के Steel rule के एक सिरे पर हुक लगी होती है,इसीलिए इसे हुक रूल(Hook rule) कहते हैं”।हुक के कारण इसके द्वारा किसी भी सुराग(Hole)या पाइप के अंदर के किनारों की आसानी से माप ली जाती है। इसका प्रयोग इंसाइड कैलीपर, डिवाइडर(Divider)को सेट करने के लिए किया जाता है, यह प्रायः 12 इंच या 30 सेमी लंबाई तक पाए जाते हैं।

5.की-सीट रूल

यह steel rule एंगिल आयरन की आकृति का होता है।इसका एक सिरा ढलानदार होता है जिस पर इंचों के निशान बने होते हैं।इसका प्रयोग किसी बेलनाकार जॉब पर अक्ष(Axis)के समांतर लाइन खींचने के लिए किया जाता है(की-वे की मार्किंग करने के लिए)।

6.शॉर्ट रूल

शॉर्ट रूल में छोटे-छोटे रूलों का एक सेट होता है, जिसमें 1/4″,3/8″,1/2″,3/4″तथा1″के छोटे-छोटे स्केल होते हैं। इसी प्रकार 5 मिमी,10 मिमी,15 मिमी,20 मिमी,25 मिमी के स्केल मीट्रिक प्रणाली में होते हैं। इनका प्रयोग एक विशेष हैण्डिल के द्वारा अधिक गहराई(Depth)पर माप लेने के लिए किया जाता है।

7.फोल्डिंग रूल

फोल्डिंग रोल 1 मीटर या 2 मीटर तक लंबाई माप सकते हैं, इनको फोल्ड करके 15 सेमी या 30 सेमी तक किया जा सकता है। यह भी लकड़ी या किसी अन्य शाफ्ट धातु के बने होते हैं, इनका प्रयोग अधिकतर बढ़़ई(Carpanter)या पैटर्न मेकर करते हैं।

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...