मापन की इकाइयाँ
हम प्रत्येक राशि (amount) की माप के लिए एक मानक मान लेते हैं, जिसके आधार पर उस राशि की माप की जाती है। इस मानक को ही मात्रक कहते हैं। और किसी भी राशि के विषय में पूरा जानने के लिए दो बातों का ज्ञान (knowledge) होना आवश्यक है
(a.) मात्रक
मात्रक (unit) हम उसे कहते हैं जिसमें वह राशि मापी जाती है।
(b.) संख्यात्मक मान
इसके अन्तर्गत हम उस राशि के परिमाण (quantity) को प्रदर्शित करते हैं।