बुद्धि एवं योग्यता (Intelligence and Ability)
बुद्धि की प्रकृति को स्पष्ट करने के लिये यह जानना भी आवश्यक है कि बुद्धि, कौशल (Skill) नहीं होती और न ही स्मृति या प्रतिभा होती है। यहाँ तक कि ज्ञान को भी बुद्धि नहीं कहा जा सकता। बुद्धि अमूर्त (Abstract), यान्त्रिक और सामाजिक होती है।
वेशलर (Wechsler) ने बुद्धि में इन योग्यताओं को सम्मिलित किया है-
- उद्देश्यपूर्ण कार्य करने की योग्यता।
- तर्कपूर्ण चिन्तन करने की योग्यता।
- वातावरण में प्रभावशाली ढंग से व्यवहार करना।
अतः इस विचार के अनुसार बुद्धि इन तत्त्वों की एक संयुक्त योग्यता होती है। बुद्धि का रुचि, अभिवृत्ति, प्राप्त ज्ञान एवं कौशल के साथ सफलता प्राप्त कराने में प्रमुख योगदान रहता है, इसे विवेक भी कहा जा सकता है।