Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Priya Sharma in Psychology
edited
बिने की बुद्धि लब्धि परीक्षा प्रश्नों को प्रस्तुत कीजिये तथा  बुद्धि का मापन किस प्रकार किया जाता है ?
बुद्धि का मापन: बुद्धि परीक्षण का सूत्र किसने दिया, बुद्धि लब्धि मापन के जन्मदाता कौन है, किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया, बिने-साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है, बुद्धि लब्धि के प्रश्न उत्तर

1 Answer

0 votes
Anupam
edited

बुद्धि को मापने के लिये सन् 1911 में बिने तथा साइमन ने मिलकर एक परीक्षण पत्रक तैयार किया। सन् 1915 एवं 16 में क्रमश: बर्ट तथा टरमैन ने भी बिने प्रश्नावली में संशोधन किया तथा टरमैन ने बुद्धि-लब्धि का मान निकाला।

सन् 1957 में टरमैन तथा मैरिल द्वारा नवीन संशोधित स्केल तैयार किया गया इसमें 'M' तथा 'T'दो समान परीक्षण पत्रक हैं। बिने ने बुद्धि मापन का मनोवैज्ञानिक आधार प्रस्तुत किया। उन्होंने उच्च मानसिक प्रक्रियाओं की परीक्षा की अर्थात् व्यक्ति के समझाने की शक्ति, सारांश निकालने की शक्ति, परिस्थिति के अनुसार विचार करने की शक्ति तथा ध्यान एकाग्र करने की शक्ति आदि की परीक्षा लेकर बुद्धि का अनुमान लगाया।

वह शक्ति मनोविज्ञान (Faculty of psychology) में विश्वास नहीं रखते थे। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क की विभिन्न शक्तियाँ परस्पर गुथी हुई हैं, उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने तीन विशेषताओं प्रयोजनता (Purposefulness), नयी परिस्थिति में अपने को व्यवस्थित करने की योग्यता (Capacity to make adaptation) तथा आत्मलोचन करने की शक्ति (Power of self-criticism) पर बल दिया।

बिने के बुद्धि-लब्धि परीक्षा प्रश्न

(Intelligence Test Questions of Binet)

3 वर्ष की आयु के लिये प्रश्न

  1. तुम्हारी नाक, आँख और मुँह कहाँ है?
  2. अंकों से बनी संख्या को दोहराना।
  3. 6 शब्दों से बने वाक्य को दोहराना।
  4. अपना अन्तिम नाम बताइये।

4 वर्ष की आयु के लिये प्रश्न

  1. तुम लड़की हो या लड़का।
  2. तीन अंकों की संख्याओं को दोहरायें।
  3. कुन्जी, चाकू और सिक्का दिखाकर, ये क्या है?

5 वर्ष की आयु के लिये प्रश्न

  1. विभिन्न भार के बक्सों की तुलना करना।
  2. वर्ग को दिखाकर उसे खिंचवाना।
  3. धैर्य से खेल-खेलने को कहना।
  4. चार सिक्कों को गिनवाना।
  5. 11 शब्द-खण्डों वाले वाक्य को दोहराना।

8 वर्ष की आयु के लिये प्रश्न

  1. 20 से 0 तक पीछे की ओर गिनने को कहना।
  2. दिन और तारीखों के नाम पूछना।
  3. 5 अंकों की बनी संख्या को दोहराना।
  4. 9 सिक्कों को गिनवाना।
  5. 4 रंगों के नाम बताना।
  6. किसी गद्य-खण्ड को पढ़वाना और दो बातों को याद रखने को कहना।

11 वर्ष की आयु के लिये प्रश्न

  1. निरर्थक कथनों की आलोचना करवाना।
  2. किसी वाक्य में तीन शब्द प्रयुक्त करवाना।
  3. 3 मिनट में 60 शब्द कहलवाना।
  4. अमूर्त वस्तुओं की परिभाषा करवाना।
  5. किसी वाक्य के अव्यवस्थित शब्दों को व्यवस्थित करवाना।

15 वर्ष की आयु के लिये प्रश्न

  1. 7 अंकों को दोहराना ।
  2. एक मिनट में दिये हुए शब्द से 3 प्रकार की लय निकलवाना !
  3. 26 शब्दों से बने वाक्य को दोहराना।

अन्य आयु-स्तर के बालों के लिये (6,7,9,10,12,13,14) भी प्रश्न निर्धारित किये। सन् 1916 में 3 वर्ष तथा 6 वर्ष के लिये टरमैन ने 'सेण्डफोर्ड-बिने बद्धि परीक्षा प्रश्न' तैयार किये।

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...