रेखीय प्रसार गुणांक (α), क्षेत्रीय प्रसार गुणांक (β) तथा आयतन प्रसार गुणांक (γ) में सम्बन्ध
α : β : γ = 1 : 2 : 3
रेखीय प्रसार गुणांक (Coefficient of Linear Expansion)
किसी पदार्थ की छड़ का ताप 1 ०C बढ़ाने पर, छड़ की लम्बाई में होने वाली वृद्धि तथा छड़ की प्रारम्भिक लम्बाई के अनुपात को उस पदार्थ का रेखीय प्रसार गुणांक कहते हैं | इसे α से प्रदर्शित करते हैं तथा इसका मात्रक प्रति ०C है |
आयतन प्रसार गुणांक (Coefficient of Volume Expansion)
किसी पदार्थ के एक पिण्ड का ताप 1 ०C बढ़ाने पर, उसके आयतन में होने वाली वृद्धि तथा पिण्ड के प्रारम्भिक आयतन के अनुपात को उस पदार्थ का आयतन प्रसार गुणांक कहते हैं | इसे γ से प्रदर्शित करते हैं तथा इसका मात्रक प्रति ०C है |
क्षेत्रीय प्रसार गुणांक (Coefficient of Superficial Expansion)
किसी पदार्थ के पटल का ताप 1 ०C बढ़ाने पर, पटल के क्षेत्रफल में होने वाली वृद्धि तथा पटल के क्षेत्रफल के अनुपात को उस पदार्थ का क्षेत्रीय प्रसार गुणांक कहते हैं | इसे β से प्रदर्शित करते हैं तथा इसका मात्रक प्रति ०C है |