in SST
edited
जीवन-रक्षक आकस्मिक प्रबंधन के बारे में बताओ |

1 Answer

0 votes

edited
जीवन-रक्षक आकस्मिक प्रबंधन किसी प्रशासन की सफलता की कसौटी होती है। इसके अंतर्गत आपदा के आते ही प्रभावित लोगों को आपदा से निजात दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य होता है। जैसे-आग लगने पर, स्थानीय लोगों की तुरंत भागीदारी, बाढ़ में किसी व्यक्ति की डूबने पर तुरंत उसे स्थानीय लोगों द्वारा बचाव करना आदि । अलग-अलग प्रकार के प्रभावित आपदाओं के आकस्मिक प्रबंधन में अलग-अलग प्रकार की प्राथमिकता होती है। यह आपदा के समय जीवन-रक्षक प्रबंधन है। जीवन-रक्षक आकस्मिक प्रबंधन में स्थानीय लोगों की भागीदारी अधिक होती है। इसके अलावे स्वयंसेवी संस्था, स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गये कार्य आदि ।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...