बाढ़ के समय लोगों को बचाना एवं मवेशियों को तथा घर के सामग्रियों को निकालने की प्राथमिकता होती है। सरक्षित स्थान पर पहुचान क बाद भोजन और पेयजल की व्यवस्था आवश्यक है। बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था, महामारी से बचने के लिए गर्म जल, गर्म भोजन एवं छोटे जगह में मिल-जुलकर रहने के लिए वातावरण बनाना आकस्मिक प्रबंधन कहलाता है।