राजनीतिक दलों के गठबन्धन का तात्पर्य कई राजनीतिक दलों द्वारा सरकार बनाने अथवा चुनाव लड़ने के लिये मिलजुल कर गठबंधन बनाना । दलों के गठबन्धन बनाना । दलों के गठबंधन दो प्रकार के होते हैं। प्रथम चुनाव पूर्व राजनीतिक दलों के गठबन्धन । दूसरे, चुनाव बाद सरकार बनाने के लिये गठबंधन। भारत में 1989 के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की सरकारों का युग चल रहा है। गठबंधन की सरकारों की मुख्य कमी यह है कि इसमें सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के निर्धारण में एकरूपता नहीं होती तथा निर्णय-निर्माण में अधिक समय लगता है।