त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का तात्पर्य है कि इसमें पंचायतों का गठन तीन स्तरों पर किया जाता है। प्रथम ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, द्वितीय सबसे ऊपर जिला स्तर पर जिला पंचायत तथा तीसरा इन दोनों के मध्य, बीच के स्तर पर क्षेत्र पंचायत या ब्लॉक पंचायत । बिहार में भी वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू है। ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत का चुनाव ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा पाँच वर्ष के लिये किया जाता है ब्लाक या खण्ड स्तर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव उस ब्लॉक में सम्मिलित ग्राम सभाओं द्वारा किया जाता है ।