in हिन्दी व्याकरण
edited
श्लेष अलंकार की परिभाषा क्या है?

अलंकार किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं?

हिंदी में अलंकार कितने होते हैं?

श्लेष शब्द का अर्थ क्या है?

1 Answer

+1 vote

edited

परिभाषा 

जहाँ कोई शब्द एक ही बार प्रयुक्त हो , किन्तु प्रसंग भेद में उसके अर्थ एक से अधिक हों , वहां शलेष अलंकार है ! 

उदाहरण 

रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरै मोती मानस चून ।।

यहाँ पानी के तीन अर्थ हैं – कान्ति , आत्म – सम्मान और जल । अत: शलेष अलंकार है , क्योंकि पानी शब्द एक ही बार प्रयुक्त है तथा उसके अर्थ तीन हैं ।

Related questions

...