हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
इस कैलीपर की एक टांग अंदर की ओर मुड़ी रहती है तथा दूसरी नोकदार होती है इस टांग की सहायता से समानांतर लाइन या किसी गोल शाफ्ट के फेस पर उसका सेंटर मालूम किया जा सकता है आवश्यकता होने पर इसकी लैग अंदर के स्थान पर बाहर को भी मोडी जा सकती है
इसे जैनी कैलीपर या ओड लैग कैलीपर या लैग एंड प्वाइंट कैलीपर भी कहते हैं