चालक
वे पदार्थ जो अपने अन्दर से आवेश को आसानी से प्रवाहित होने देते है चालक पदार्थ कहलाते है ठोस पदार्थों की विद्युत चालकता उनमें मौजूद मुक्त इलेक्ट्रानेां की संख्या पर निर्भर करती है धातुओ मे यह संख्या बहुत अधिक 10^29 घन मीटर होती है सबसे अधिक विद्युत चालक चॉदी फिर उसके बाद क्रमश: तॉंबा ,सोना व एल्यूमिनियम की होती है।
सभी धातुऍं लोहा, चादी ,ताबा अम्लीय जल ,जलीय विलयन ,जीवो का शरीर ,प्रथ्वी आदि विद्युत के चालक पदार्थ होते है ताप बडाने पर चालक पदार्थो का प्रतिरोध बडता है जिससे उनकी चालकता घटती है।