लेन्ज का नियम
किसी कुण्डली मे प्रेरित विद्युत बाहक बल हमेशा उस कारण का विरोध करता है जिसके द्वारा वह स्वंय उत्पन्न होता है।इसे हि लेन्ज का नियम कहते है। यदि कुंडली के चुम्बकीय फ्लस्क मे व्रद्धि होतीहै तो प्रेरित विद्युत बाहक बल कुण्डली के चुम्बकीय फ्लस्क को घटाने की कोशिश करता है और यदि कुंडली के चुम्बकीय फ्लस्क में कमी हेाती है तो प्रेरित विद्युत वाहक बल चुम्बकीय फ्लस्क को बढाने की कोशिश करता है