चुम्बकीय प्रव्रत्ति
किसी पदार्थ का वह गुण जो यह बताता है कि कोई पदार्थ कितनी आसानी से कितना अधिक चुम्बकीय गुण ग्रहण कर सकता है पदार्थ की चुम्बकीय प्रव्रत्ति कहलाता है । इसे पाई (π) से प्रदर्शित करते है
π=I/H =K =नियतांक
यहॉं
I=पदार्थ मे उत्पन्न चुम्बकीय तीव्रता
H =पदार्थ को चुम्बकित करने वाला बल