चुम्बकीय बल रेखॉऐ
चुम्बकीय क्षेत्र मे स्थित वे काल्पनिक वक्र रेखाऐ जिनके किसी भी बिन्दु पर खीची गई स्पर्श रेखाऍं उस बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की दिशा को निरूपित करती है,चुम्बकीय बल रेखाऍं कहलाती है
- ये रेखाएं चुम्बक के अन्दर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर तथा चुम्बक के बाहर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर गमन करती है
- ये रेखाऐ एक दूसरे को कभी नही काटती तथा जहॉ पर चुम्बकीय बल रेखाएं सघन होती है वहा पर चुम्बकीय क्षेत्र प्रबल होता है।