चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
चुम्बक के चारो ओर का वह क्षेत्र जहा तक वह अन्य चुम्बक अथवा चुम्बकीय पदार्थो को आकार्षित अथवा प्रतिकर्षित कर सकती है ,चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है तथा चुम्बक के इस प्रभाव को चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता कहते है
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है जो कि चुम्बक से दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होती है ।
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की इकाई न्युटन-मीटर व बेबर/मीटर^2 हेाती है इसका एस आई मात्रक टेस्ला तथा CGS इकाई गौस है
1 गौस =10^-4 टेस्ला