बुद्धि के प्रकार
ई. एल. थार्नडाइक ने बुद्धि के तीन प्रकार बतलाये है।
1. सामाजिक बुद्धि – सामाजिक बुद्धि वह सामान्य मानसिक क्षमता है जिसके आधार पर व्यक्ति
अन्य व्यक्तियों को समझता है तथा व्यवहार कुशलता के साथ-साथ सामाजिक
सम्बन्धो को भी अच्छा बनाता है।
2. अमूर्त बुद्धि – अमूर्त चिन्तन का तात्पर्य ऐसी मानसिक क्षमता से है जिसमे व्यक्ति
शाब्दिक तथा गणितीय संकेतों एवं चिन्हों को आसानी से समझ जाता है तथा
उसकी व्याख्या कर लेता है।
3. मूर्त बुद्धि – मूर्त बुद्धि वह मानसिक क्षमता है जिसके आधार पर व्यक्ति ठोस वस्तुओ
के महत्व को समझता है तथा उसका ठीक ढ़ग से भिन्न-भिन्न परिस्थितियों मे
परिचालन करना सीखता है।