प्रक्षेप्य गति
जब किसी पिंड को प्रथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र में, किसे प्रारम्भिक वेग से उर्ध्वाधर दिशा से भिन्न दिशा में फेका जाता हैं तो पिंड गुरुत्वीय त्वरण के अंतर्गत उर्ध्वाधर तल में एक वक्र पर गति करता हैं पिंड की गति को प्रक्षेप्य गति कहते हैं तथा पिंड द्वारा तय किए गये पथ को प्रक्षेप्य पथ तथा फेंके गये पिंड को प्रक्षेप्य कहते हैं
उदाहरण छत से फेंकी गई गेंद की गति