इस सभ्यता का विकास लगभग ३००० ई . पू. भूमध्य सागर में स्थित क्रिस्ट द्वीप में हुआ ६० किमी चौड़ा तथा 260 किमी लम्बा यह द्वीप युनान के दक्षिण में स्थित था नोसोस एस सभ्यता का राजधानी था यहाँ के निवासी मानोअन कहलाते थे जिनसे संबंधित मंदिरों के अवशेष द्वीप से प्राप्त हुये है देवताओं को प्रसन्न रखने के लिए प्रार्थना एवम् बलि देने का चालन था यहाँ के लोग भूमाध्यरेखीये देसों से व्यापर करते थे इस सभ्यता का अंत एक विशाल ज्योलामुखी विस्फोट के कारण हुआ म,आना जाता है