मुस्लिम समाज में सुधार लाने एवं उसमें व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अहमदिया आंदोलन द्वारा प्रयास किया गया अहमदिया आंदोलन की स्थापना 1889 में मिर्जा गुलाम अहमद(1838-1909) ने की थी। इस आंदोलन का उद्देश्य मुसलमानों में आधुनिक बौद्धिक विकास के संदर्भ में धर्मोपदेश और नियमों को उदार बनाना था।
Stay updated via social channels