कोलोनाइजेशन बिल' के विरूद्ध सशक्त आन्दोलन चलाने वाले लाला लाजपत राय भारतीय राजनेता को माण्डले जेल में बन्द किया गया।लाला लाजपत राय ने एक मुख़्तार (छोटा वकील) के रूप में अपने मूल निवास स्थल जगराँव में ही वकालत आरम्भ कर दी थी; किन्तु यह क़स्बा बहुत छोटा था, जहाँ उनके कार्य के बढ़ने की अधिक सम्भावना नहीं थी।
Stay updated via social channels