मेगास्थनीज द्वारा मौर्य वंश की शासन व्यवस्था पर लिखी गई पुस्तक का नाम इंडिका है | मेगस्थनीज की 'इण्डिका' मौर्यकालीन भारत के इतिहास की जानकारी का दूसरा साधन मेगस्थनीज की इण्डिका है। इस पुस्तक में मेगस्थानीज ने उस समय के विषय में बहुत कुछ लिखा है। मेगस्थनीज यूनानी राजदूत था जिसे सेल्यूकस ने चन्द्रगुप्त के दरबार में भेजा था। मेगस्थनीज ने लिखा है कि सेना के छोटे बड़े सैनिकों को राजकोष से नकद वेतन दिया जाता था।