Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Pratham Singh in Science
edited
ग्रेफाइट के गुण बताइये

1 Answer

0 votes
Indra
edited

ग्रैफाइट अधातु होकर भी मुलायम और विद्युत चालक है। उसके अपवादात्मक गुण उसकी विशिष्ट संरचना के कारण होते हैं। इसमें कार्बन परमाणु विभिन्न परतों में व्यवस्थित होते हैं और प्रत्येक परमाणु उसी परत के तीन निकटवर्ती परमाणुओं से सहसंयोजक बंधन में होता है।

ग्रेफाइट के गुण-

  1. यह विद्युत का सुचालक हैइसलिए इसका उपयोग शुष्क सैलविद्युत आर्क में इलेक्ट्रोड के रूप में होता है।
  2. इससे पेंसिलकाला रंगकाला पेंट बनाए जाते हैं।
  3. इसके स्नेहक गुण के कारण इसका उपयोग उच्च ताप पर मशीनों को चिकना रखने में होता है।
  4. इसके उच्च गलनांक के कारण ग्रेफाइट की बनी कू्रसीबल कुछ धातुओं को पिघलाने हेतु उपयोग होती है।

हीरे के गुण-

  1. हीरा सबसे कठोर पदार्थ है इसलिए इसका उपयोग दूसरे पदार्थों को काटने के लिए किया जाता है।
  2. इसकी अद्वितीय चमक के कारण इसका उपयोग आभूषणों को बनाने में किया जाता है।
  3. इसका उपयोग पृथ्वी की चट्टानों में छिद्र करने हेतु किया जाता है।
  4. नुकीले किनारे वाले हीरे शल्य चिकित्सकों को आंखों से मोतिया बिंद हटाने के लिए उत्तम औजार प्रदान करते हैं।
  5. ऊष्मीय विकिरणों के लिए इसकी असाधारण संवेदनशीलता तथा हानिप्रद विकिरणों को तुरंत हटा देने की क्षमता इसमें होती है जिसके कारण इसको अति यथार्थ तापमापी बनाने में प्रयुक्त किया जाता है।

 

...