पदार्थों द्वारा विद्युत धारा संचालित करने की क्षमता के माप को चालकता या विशिष्ट चालकता (specific conductance) कहते हैं। किसी पदार्थ से बने किसी 'चालक' के दो सिरों के बीच विभवान्तर आरोपित किया जाता है तो इसमें विद्यमान घूम सकने योग्य आवेश प्रवाहित होने लगते हैं जिसे विद्युत धारा कहते हैं। आंकिक रूप से धारा घनत्व तथा विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के अनुपात को चालकता (σ) कहते हैं। अर्थात -
विधुत चालक्त SI unit -Mhoा
विद्युत चालकता के व्युत्क्रम (reciprocal)राशि को विद्युत प्रतिरोधकता (ρ) कहते हैं जिसकी SI इकाई सिमेन्स प्रति मीटर (S·m-1) होती है।
चालकता का विमीय सूत्र [M-1L-3T3A2]
विद्युत चालकता के आधार पर पदार्थों को कुचालक, अर्धचालक, सुचालक तथा अतिचालक आदि कई वर्गों में बांटा जाता है, जिनका अपना-अपना महत्व एवं उपयोग होता है।
विद्युत चालक (electrical conductors) वे पदार्थ है जिनसे होकर विद्युत धारा सरलता से प्रवाहित होती हैं। ताँबा, अलुमिनियम, जस्ता, सोना, चाँदी प्रवाहित विद्युत चालक हैं।
विद्युत चालक पदार्थ मे अधिक मात्रा मे मुक्त इलेक्ट्राॅन पाये जाते हैं । विद्युत ऊर्जा द्वारा चलने वाले प्रत्येक उपकरण का निर्माण चालक पदार्थ द्वारा किया जाता है ।