विद्युत आवेश
किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसमें विद्युत तथा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न होते हैं विद्युत आवेश कहलाता है इसे q से प्रदर्शित करते हैं। यह एक अदिश राशि है।
q = ne
जहाँ, n = पदार्थ में इलेक्ट्रॉनों की संख्या, e = इलेक्ट्रॉन पर आवेश (1.6*10-19 कूलाम) होता है।
इसके दो प्रकार होते है |
- धनात्मक आवेश ( Positive Charge )
- ऋणात्मक आवेश ( Negative Charge )
काँच की छड़ अथवा बिल्ली के समूर पर आवेश धनात्मक कहलाता है तथा प्लास्टिक-छड़ अथवा रेशम पर आवेश ऋणात्मक कहलाता है। जब किसी वस्तु पर कोई आवेश होता है तो वह वस्तु विद्यु
विद्युत आवेश का S.I कूलाम होता हैं