in Computer
edited
Unicode  से आप क्या समझते हैं

1 Answer

0 votes

edited

Unicode

अगर एक वाक्य में कहा जाए तो Unicode एक encoding standard है ।अगर Computer की कार्य प्रणाली को समझा जाए तो हम जानेंगे की कंप्यूटर अपने सभी काम binary digits (0 और 1) और उनकी calculations के आधार पर ही करते हैं । यह कंप्यूटर की मुख्य भाषा भी होती है जिसे मशीन language भी कहते हैं ।

बाद में इन्हे Calculations के जरिये अलग-अलग Number Systems में convert किया जाता जैसे Octal, Decimal और आखिर में Hexadecimal और यही Hexadecimal numbers मिलकर एक विशेष समूह बनाते है जैसे '1FFF' जिसे Unicode द्वारा convert करके एक शब्द या Symbol की तरह दिखाया जाता है और कन्वर्ट करने की इस प्रक्रिया को Encoding कहा जाता है ।

अगर आप Technology से किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं (Mobile, Computer आदि के जरिये) तो आप भी Unicode का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि यह अब एक standard बन चूका है।

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...