in Computer
edited
keyboard से आप क्या समझते हैं

1 Answer

+1 vote

edited

कीबोर्ड की परिभाषा

वह input device जिसके द्वारा डाटा और प्रोग्राम को टाइप करके computer में इनपुट किया जाता है Keyboard कहलाता है।

Keyboard टाइपिंग करने का उपकरण है जिसकी मदत से हम कुछ भी लिख सकते है। यह मुख्य रूप से लिखने का कार्य करता है।

कंप्यूटर के कीबोर्ड को Typewriter Style Device कहते है। कंप्यूटर में कीबोर्ड का प्रयोग Numbers,Letters,Command आदि को Enter करने के लिए किया जाता है। इन सबको कीबोर्ड में Characters के नाम से जाना जाता है। कीबोर्ड द्वारा कंप्यूटर मे अत्यधिक डाटा तो Enter करना टाइपिंग कहलाता है। कीबोर्ड बहुत Mechanical Switches या Push Buttons Contains करता है जिसे Keys के नाम से जाना जाता है।

Keyboard Computer का मुख्य भाग माना जाता है। यह आयताकार होता है। जो कि प्लास्टिक का बना होता है। कीबोर्ड में छोटे छोटे बहुत सारे बटन लगे होते है।

जैसे माउस Wired और वायरलेस होता है उसी प्रकार से कीबोर्ड भी Wired और वायरलेस होता है।

 

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...