अगर एक वाक्य में कहा जाए तो Unicode एक encoding standard है ।अगर Computer की कार्य प्रणाली को समझा जाए तो हम जानेंगे की कंप्यूटर अपने सभी काम binary digits (0 और 1) और उनकी calculations के आधार पर ही करते हैं । यह कंप्यूटर की मुख्य भाषा भी होती है जिसे मशीन language भी कहते हैं । अगर आप Technology से किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं (Mobile, Computer आदि के जरिये) तो आप भी Unicode का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि यह अब एक standard बन चूका है।